पिलानी, 25 अक्टूबर 2024: 37वीं अखिल भारतीय आईपीएससी तीन दिवसीय तैराकी प्रतियोगिता का आज बीईटी डायरेक्टर मेजर जनरल (अवकाश प्राप्त) एसएस नायर (AVSM) द्वारा उद्घाटन किया गया।
बिरला पब्लिक स्कूल (जूनियर) के प्लेग्राउंड में विद्यालय के घुड़सवार दल ने मुख्य अतिथि की अगवानी की तथा प्राचार्या काजल मरवाह स्वागत किया। विद्यालय के छात्र कैप्टन अविचल सिंह रावत ने स्वागत भाषण के बाद प्राचार्या ने अपने उद्बोधन में समस्त प्रतिभागियों, स्कार्ट टीचर्स, प्रशिक्षकों और उपस्थित समस्त गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रतिभागियों से खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में सम्मिलित होने तथा इसके उच्च स्तर को बनाए रखने का अनुरोध किया। संचालक छात्र रुद्रांश दुबे और अभिमन्यु सिंह राठौड़ ने प्रतिभागी विद्यालय के दलों का विस्तृत परिचय दिया। मुख्य अतिथि ने अपने अभिभाषण में सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं देते हुए प्रतियोगिता के आरंभ की घोषणा की।
बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी के तैराकी दल के कप्तान ने समस्त प्रतिभागी दलों के कप्तानों को प्रतियोगिता के नियमों का पालन करने एवं इसके उच्च स्तर को बनाए रखने की शपथ दिलाई। उद्घाटन समारोह के अंत में सभी प्रतिभागी दलों द्वारा मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया फिर विद्यालय के बैंड और घुड़सवार दल द्वारा मार्च पास्ट किया गया।
इसके बाद विद्यालय के तरण ताल में 200 मीटर बटरफ्लाई बॉयज अंडर 19 के टाइम ट्रायल से प्रतियोगिता का विधिवत आरंभ हुआ। प्रतियोगिता के सचिव धर्मेंद्र नागल ने बताया कि प्रतियोगिता 25, 26 और 27 तीन दिन चलेगी । इसमें बालकों के अंडर 14 ,अंडर 17 और अंडर-19 के बटरफ्लाई, बैकस्ट्रोक, फ्रीस्टाइल, ब्रेस्ट स्ट्रोक और रिले आदि प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी।
तस्वीरें देखें:
पहले दिन टाइम ट्रायल के बाद विभिन्न आयु वर्ग के अलग-अलग तरह की पद्धतियों की हीट्स होंगी। इसके बाद 25 को ही शाम को अंडर-19, अंडर 17 , अंडर 14 के कुछ स्टाइल्स के फाइनल्स भी होंगे । प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर 17, अंडर 19 और अंडर 14 के विभिन्न स्टाइल्स की टाइम ट्रायल और हीट्स होंगे तथा सायं काल कुछ स्टाइल्स के फाइनल्स भी होंगे। प्रतियोगिता के अंतिम दिन समापन समारोह से पहले कुछ स्टाइल्स के फाइनल्स भी होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता में 21 विद्यालयों के 275 छात्र प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के संयोजक आनंद सिंह राठौड़ तथा सचिव धर्मेंद्र नागल रहेंगे।
विडियो देखें:
उद्घाटन समारोह में बिरला एजुकेशन ट्रस्ट के विद्यालयों बिरला बालिका विद्यापीठ की प्राचार्या डॉ. एम कस्तूरी, बिरला स्कूल पिलानी के प्राचार्य धीरेंद्र सिंह तथा बिरला शिशु विहार के प्राचार्य पवन वशिष्ठ भी उपस्थित रहे। इसके अलावा विद्यालय के बरसर महेश चंद्र पांडे, डीओपीसी सदानंद त्यागी तथा अन्य शिक्षक व विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।