चिड़ावा: सूरजगढ़ रोड स्थित मधुसूदन मैरिज गार्डन में आगामी 28 सितंबर 2025, रविवार शाम 3:30 बजे शेखावाटी रत्न सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में राजस्थान के वित्त आयुक्त एवं केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त डॉ. अरुण चतुर्वेदी, दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ एवं वरिष्ठ आईएएस कौशल राज शर्मा, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल तथा हरियाणा सरकार के मुख्य सूचना आयुक्त प्रदीप शेखावत को शेखावाटी का गौरव बढ़ाने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
समारोह की अध्यक्षता भाजपा जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी करेंगी। मुख्य अतिथि के तौर पर कानून मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल मौजूद रहेंगे साथ ही विशिष्ट अतिथि झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांभू व पूर्व विधायक सूरजगढ़ सुभाष पूनिया कार्यक्रम की सोभा बढ़ाएंगे।
आयोजक समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल बेरवाल व सुभाष शर्मा पूर्व चेयरमैन नगरपालिका चिड़ावा की ओर से बताया गया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शेखावाटी क्षेत्र की प्रतिभाओं और विशिष्ट व्यक्तित्वों को सम्मानित करना है। समारोह में आमंत्रित सभी गणमान्य नागरिकों से समय पर पधारने की अपील की गई है।