इस्लामाबाद: एक बड़ी मुठभेड़ में पाकिस्तानी सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी) के मेजर मोइज अब्बास शाह की तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के साथ वजीरिस्तान में हुई लड़ाई में मौत हो गई। इस हमले में लांस नायक जिब्रानुल्लाह सहित कुल 14 सैनिक भी मारे गए, जिससे पाकिस्तानी सेना को एक बड़ा झटका लगा है।
अभिनंदन वर्धमान के प्रकरण से जुड़ा नाम
मेजर मोइज अब्बास शाह का नाम तब सुर्खियों में आया था जब 2019 में उन्होंने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान में ‘गिरफ्तार’ करने का दावा किया था। यह घटना उस समय हुई थी जब अभिनंदन का विमान एक हवाई संघर्ष के बाद क्रैश हो गया था और वह पाकिस्तानी सीमा में जा गिरे थे। मेजर अब्बास की मौत पाकिस्तान के सैन्य हलकों में एक महत्वपूर्ण घटना मानी जा रही है।
वजीरिस्तान में लगातार संघर्ष
वजीरिस्तान, पाकिस्तान का एक अशांत क्षेत्र है जो लंबे समय से तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और अन्य उग्रवादी समूहों का गढ़ रहा है। पाकिस्तानी सेना इस क्षेत्र में उग्रवादियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है, लेकिन अक्सर उसे भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। इस घटना से पाकिस्तान में शोक का माहौल है और सेना के भीतर भी चिंताएं बढ़ गई हैं। इस घटनाक्रम से क्षेत्र में उग्रवाद विरोधी अभियानों की रणनीति पर भी सवाल उठ सकते हैं।