पिलानी: पिलानी थाने में 8 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म का एक मामला दर्ज हुआ है, जिसमें आरोपी भी नाबालिग है। मामले में हनुमानगढ़ एसपी के दखल के बाद जीरो एफआईआर दर्ज की गई, जिसे पिलानी थाने में भेजा गया है। मासूम से दुष्कर्म के इस मामले की जांच चिड़ावा डीएसपी विकास धींधवाल कर रहे हैं।
पीड़िता के पिता द्वारा पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार बच्ची अपनी दादी के पास रहती है जिसे कुछ दिन पहले ही दादी ने उसकी बुआ के पास भेजा था। बुआ की ससुराल में परिवार के ही 15 वर्षीय एक नाबालिग लड़के ने मासूम को मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखा कर दुष्कर्म कर डाला। पीड़ित बच्ची ने परिवार की महिलाओं को इसके बारे में जानकारी दी, लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, बल्कि मासूम को ही डपट कर चुप रहने की नसीहत दे डाली। दुष्कर्म का यह सिलसिला कई दिनों तक चलता रहा। अंततः जब बच्ची ने 21 सितम्बर को भादरा (हनुमानगढ़) में रहने वाले अपने पिता को इसके बारे में बताया तब उन्होंने इसके बारे में पिलानी पुलिस को शिकायत देनी चाही लेकिन पिलानी थाने से उन्हें रिपोर्ट भादरा थाने में देने की बात कह कर टाल दिया गया और रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। बाद में हनुमानगढ़ एसपी के दखल के बाद प्रकरण में जीरो एफआईआर दर्ज की गई और पिलानी थाने में एफआईआर भेजी गई।
पीड़िता को झुंझुनू जिला मुख्यालय स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि दुष्कर्म का आरोप जिस नाबालिग पर है, उसके परिजन इस मामले को दबाने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं। पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी के परिवार के 15- 20 लोगों ने पीड़िता के पिता को धमकाने की कोशिश की है। पीड़िता के पिता ने पुलिस रिपोर्ट में सभी दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।