झुंझुनूं। जिले के चंवरा-हिरवाना क्षेत्र की श्रीकृष्ण नंदी गौशाला का उद्घाटन 27 अगस्त को भव्य समारोह में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ अरुण गर्ग और विधायक भगवाना राम सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। लगभग 1 करोड़ 57 लाख रुपए की लागत से बनी यह नंदी गौशाला अब जिले की तीन सबसे बड़ी गौशालाओं में शुमार हो गई है।
महंत बाबा लक्ष्मण दास के सानिध्य में होगा आयोजन
कार्यक्रम का आयोजन बामलास धाम के महंत बाबा लक्ष्मण दास महाराज के मुख्य सानिध्य में होगा। उद्घाटन अवसर पर जिला गौसेवा समिति झुंझुनूं के अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता भोड़की, कार्यकारी अध्यक्ष निरंजन जानू, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक शिव कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।
पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने की तैयारियां
गौशाला अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा और शीशराम खटाणा ने बताया कि कोषाध्यक्ष बनवारी लाल जांगिड़, सचिव हीरालाल चौधरी मास्टर, महावीर रावत, सुभाष मैनपुरा, रोहिताश सैनी, धवल कुमार, राजेश खटाणा किशोरपुरा, किशोर सिंह चंवरा और मोहन सिंह शेखावत ककराणा समेत कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने समारोह को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
जिले की सबसे बड़ी गौशालाओं में शामिल
हिरवाना चंवरा के ब्राह्मणी वाले कुएं पर स्थित पुरानी श्रीकृष्ण गौशाला परिसर में बनी यह नंदी गौशाला जिले की तीन सबसे बड़ी गौशालाओं में शामिल हो गई है। सरकार से सबसे पहले मंजूरी मिलने के बाद यहां निर्माण कार्य पूरा किया गया। इस पर लगभग 1.57 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है।
(उदयपुरवाटी से भरत सिंह कटारिया की रिपोर्ट)