हरियाणा के भिवानी में गांव हसान के नजदीक लकड़ियों से भरी दो पिकअप गाड़ियों को रास्ते में रुकवाकर कैंपर डाला गाड़ी में सवार बदमाशों ने मारपीट की तथा नकदी, गाड़ी व मोबाइल छीनकर ले गए। वारदात का शिकार हुए तीन व्यापारी झुंझुनू जिले के रहने वाले हैं, जो कि हरियाणा के तोशाम में लकड़ियां बेचने जा रहे थे।
मामले की सूचना पीड़ित व्यापारियों द्वारा हरियाणा पुलिस को डायल नंबर 112 पर दी गई, जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और पीछा करते हुए सभी बदमाशों को पकड़ कर लूटी गई गाड़ी भी बरामद कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में गांव पदमपुरा जिला झुंझुनू राजस्थान निवासी मनोज कुमार ने बताया कि वह लकड़ी बेचने का कार्य करता है। शुक्रवार को वह और शाहपुर निवासी संदीप अलग-अलग पिकअप डाला गाड़ी में गांव के आस-पास से लकड़ी खरीदकर लाए थे और तोशाम में बेचने के लिए जा रहे थे। उनके साथ गाड़ी में रोहित भी बैठा हुआ था। दोनों गाड़ियां आगे-पीछे चल रही थी। जब उनकी गाड़ियां गांव हसान के पास पहुंची तो पीछे से एक कैंपर डाला बॉडी गाड़ी आई और उनकी गाड़ीयों के आगे लगाकर उन्हें रुकवा लिया।
आरटीओ की धौंस दिखाकर लूटा
मनोज ने बताया कि वह और संदीप अपनी गाड़ियों से नीचे उतर कर कैंपर डाला गाड़ी के पास गए, कैंपर में तीन व्यक्ति सवार थे। उनमें से एक व्यक्ति ने कहा कि तुम लकड़ियां गलत तरीके से ले जा रहे हो और आरटीओ की धौंस दिखाकर उसने मनोज की जेब से 1500 रुपये निकाल लिए तथा तीनों के मोबाइल छीन लिए। उनके साथ मारपीट भी की गई। साथ ही बदमाशों ने गाड़ियों की चाबी भी छीन ली। बदमाशों ने उनसे 80 हजार रुपये मांगे। इसके बाद फिर से मारपीट की गई। पीड़ित व्यापारियों ने किसी तरह खेतों में भाग कर जान बचाई। मार-पीट और लूटपाट करने वाले बदमाश उनकी गाड़ियों को भी लेकर फरार हो गए।
हरियाणा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दबोचा बदमाशों को
पीड़ित व्यापारियों ने नजदीक एक ढाबे पर पहुंचकर पुलिस को डायल नंबर 112 पर सूचना दी। कुछ समय बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर आरोपियों की तलाश की तो गांव बुशान की तरफ से आरोपी कैंपर डाला गाड़ी तथा उनकी दोनों गाड़ियों को लेकर आते दिखाई दिए। पुलिस ने गाड़ियों को रूकवा लिया और आरोपी तीनों बदमाशों को मौके पर पकड़ लिया। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 309 (4) के तहत मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से अदालत के आदेश पर तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।