हजारीबाग में दर्दनाक हादसा: झारखंड के हजारीबाग जिले में रविवार शाम को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा एनएच-33 (हजारीबाग-चरही मार्ग) पर चरही घाटी स्थित यूपी मोड़ पर हुआ, जब टेंट का सामान लेकर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के समय ट्रक में सवार मजदूर और कारीगरों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
घटना का विवरण
दुर्घटना रविवार शाम करीब 6:30 बजे हुई। ट्रक (यूपी 60 बीटी 2985) हजारीबाग की ओर से रांची की ओर जा रहा था। इसमें टेंट का सामान, जिसमें तिरपाल, लोहे के पोल और अन्य सामग्री शामिल थी, लदा हुआ था। ट्रक में टेंट खड़ा करने वाले मजदूर और कारीगर भी सवार थे। हल्की बारिश के बीच, जब ट्रक चरही घाटी स्थित यूपी मोड़ के पास पहुंचा, तो चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। ट्रक डिवाइडर से टकराकर बीच सड़क पर पलट गया, जिससे उसका आधा हिस्सा डिवाइडर की दूसरी ओर गिर गया और दोनों ओर से आने-जाने वाले वाहनों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।
इस हादसे में लोहे के पोल और अन्य भारी सामान के नीचे दबने से चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मदन साव, यशवंत कुमार यादव, सुजीत कुमार सरदार, श्री राम, अमित कुमार यादव और मनमुटन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे सीआरपीएफ जवानों ने तुरंत घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान सुजीत कुमार सरदार (30) ने भी दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है।
इलाके में हड़कंप
इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। दुर्घटना के कारण हजारीबाग-रांची मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया और लंबा जाम लग गया। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और ट्रक को सड़क से हटाने के लिए क्रेन मंगाई गई।