जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया बॉर्डर एरिया का संयुक्त दौरा
मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण में प्रथम बार चुनाव कराने वाली महिला कार्मिकों में दिखा खासा उत्साह
झुंझुनूं, 25 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेस अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने बुधवार को सूरजगढ़ एवं पिलानी विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया । इस दौरान उन्होंने चिड़ावा एवं सूरजगढ़ में चल रहे मतदान कर्मियों के प्रथम प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण कर पीठासीन अधिकारियों को निष्पक्ष चुनाव कराने के निर्देश दिए । इस दौरान जिला कलेक्टर महिला मतदान कर्मियों से रूबरू हुए । प्रशिक्षण में उपस्थित महिलाएं जो पहली बार चुनाव कराने जा रही हैं उनमें विशेष उत्साह देखा गया । जिला कलक्टर ने उनके उत्साह के प्रशंसा करते हुए कहां की महिलाओं के द्वारा लोकतंत्र के उत्सव में विशेष भागीदारी निभाई जाएगी ।
इस दौरान जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने हरियाणा बॉर्डर क्षेत्र का भी दौरा किया । उन्होंने पिलोद चेक पोस्ट, उड़ीका, ढाणी संपतसिंह, ढाणी भालोट, कुहाडवास एवं पचरी बॉर्डर की चेक पोस्ट का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों को सतर्कता रखने एवं आने जाने वाले बाहरी वाहनों के सघन जांच के निर्देश दिए।
इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों से जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। जिले में प्रत्येक मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके इसके लिए आवश्यक कदम उठाये गये हैं।
मोबाईल ऐप बने उपयोगी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव आयोग के मोबाइल ऐप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग के मोबाईल ऐप उपयोगी साबित हुए हैं। आदर्श आचार संहिता सम्बंधी शिकायतें घर बैठे ऐप पर की जा सकती हैं। प्रशासन ने सी-विजिल ऐप पर प्राप्त सभी शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए निर्धारित समय में निस्तारण किया है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए सक्षम ऐप तथा आम मतदाताओं को मतदाता सूची से सम्बंधित जानकारी वीएचए ऐप की जानकारी दी गयी हैं जिससे आम मतदाताओं को घर बैठे जानकारी मिली है।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आम मतदाता भयमुक्त होकर मत डाल सकें इसके लिए अर्द्धसैनिक बल एवं पुलिस की पर्याप्त कंपनियां तैनात रहेंगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्रवार फ्लैग मार्च के द्वारा आम मतदाताओं को निर्भीकता से मताधिकार का प्रयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इस दौरान चिड़ावा एसडीएम बृजेश कुमार, सूरजगढ़ एसडीएम दयानंद रुयल, बुहाना एसडीएम सुनील चौहान सहित पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।