सूरजगढ़: बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों को लेकर सूरजगढ़ क्षेत्र में विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को राष्ट्रीय जाट महासंघ की ओर से उपखंड अधिकारी सुमन चौधरी को एक ज्ञापन सौंपकर स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया पर आपत्ति जताई गई।
यह ज्ञापन महासंघ के जिला सचिव सत्यनारायण बैद और ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार खेदड़ के नेतृत्व में सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल ने स्मार्ट मीटरों को उपभोक्ताओं के लिए असुविधाजनक बताते हुए कहा कि इन मीटरों के चलते आमजन को तकनीकी समस्याओं और गलत बिलिंग जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ब्लॉक प्रभारी बंशीधर झाझडिया, सलाहकार अनिल कुमार और सचिव मनोज कुमार ने कहा कि स्मार्ट मीटरों में बार-बार तकनीकी खामियां सामने आ रही हैं, जिनके समाधान के बजाय विभाग जबरन इन्हें उपभोक्ताओं पर थोप रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में जनता की बिना सहमति के स्मार्ट मीटर लगाने की कोई भी कोशिश सफल नहीं होने दी जाएगी।
प्रदर्शन के दौरान मौजूद उपाध्यक्ष राजकुमार, सचिव बिड़दीचंद, गोकुल राम डेला, संजय झाझडिया, कमल पूनियां, रणजीत सिंह, राजेन्द्र सिंह और महावीर सिंह सहित कई अन्य लोगों ने भी विरोध दर्ज करवाया। सभी ने एक सुर में कहा कि बिजली विभाग की यह एकतरफा कार्यप्रणाली लोकतांत्रिक अधिकारों के खिलाफ है।
ज्ञापन में उपखंड अधिकारी से मांग की गई कि स्मार्ट मीटरों की अनिवार्यता को तुरंत रोका जाए और उपभोक्ताओं की सहमति के बिना किसी भी प्रकार की मीटरिंग प्रणाली को लागू न किया जाए।
राष्ट्रीय जाट महासंघ ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस विषय में समाधान नहीं निकाला गया, तो क्षेत्र में बड़ा जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा। स्थानीय लोगों का मानना है कि स्मार्ट मीटर के नाम पर आमजन को आर्थिक और तकनीकी रूप से परेशान किया जा रहा है, जिससे जनता में भारी नाराजगी है।
बढ़ते विरोध और जन असंतोष को देखते हुए अब यह विषय सूरजगढ़ उपखंड में प्रमुख जन मुद्दा बनता जा रहा है। स्थानीय प्रशासन से इस पर उचित कार्रवाई की अपेक्षा जताई गई है।