सूरजगढ़: सूरजगढ़ में मुसिफ कोर्ट के लिए भूमि आवंटन की मांग को लेकर अधिवक्ता संघ का आंदोलन 36वें दिन भी जारी रहा। तेज गर्मी के बावजूद अधिवक्ता अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं।
अध्यक्ष सोमवीर सिंह खींचड़ के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने धरना स्थल पर नारेबाजी कर अपनी मांगों को जोरदार तरीके से उठाया।
उपाध्यक्ष कपिल पारासर, सचिव राकेश वर्मा, सत्यानंद, अभिषेक सेवदा, सुरेश दानोदिया, राजेश चिरानिया, अमित राव, मनोज डिग्रवाल, मदन सिंह राठौड़, पंकज खींचड़, सुनील सोमवरा, संजू तंवर, हेमंत शर्मा, सुरेंद्र तंवर, कैलाश कुमावत, पवन कुमावत, हवासिंह चौहान, प्रदीप तुन्दवाल, सुनील, राहुल, शिवराज सिंह राठौड़, संदीप राव, डॉ महेश सैनी, अजय जडेजा, अमित शर्मा सहित कई अधिवक्ता इस आंदोलन में शामिल हुए।
अधिवक्ताओं का कहना है कि मुंसिफ कोर्ट के लिए भूमि आवंटन का मामला लंबे समय से लटका हुआ है। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द इस मामले में फैसला लेने की मांग की है।
यह आंदोलन कब तक जारी रहेगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन अधिवक्ताओं का कहना है कि वे अपनी मांगों को पूरा होने तक संघर्ष करते रहेंगे।