सूरजगढ़, 19 जून: परमपूज्य स्वामी श्री कृष्णानंद महाराज की प्रेरणा से भारतीय सेवा समाज डालमिया सेवा ट्रस्ट और शारदा फाउंडेशन मुंबई के प्रतिनिधि निर्मल झुनझुनवाला के संयुक्त तत्वावधान में आज श्रीराम मंदिर घरडाना कला में निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ:
शिविर का शुभारंभ स्वामीजी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर मंदिर के महंत रामदास महाराज और डॉक्टर संदीप शास्त्री ने किया। इस अवसर पर सेवाराम गुप्ता, चेयरमैन प्रतिनिधि नगर पालिका सूरजगढ़ भी मौजूद थे।
शिविर में दी गईं सुविधाएं:
इस शिविर में सैकड़ों रोगियों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई। डॉक्टरों ने रोगियों की जांच कर उन्हें दवाइयां भी वितरित कीं। साथ ही, योग एवं आयुर्वेद जीवनशैली के बारे में भी लोगों को जानकारी दी गई।
शिविर का आयोजन:
यह शिविर हर महीने आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करना है।