सूरजगढ़: रविवार देर शाम काकोड़ा के पास हुए सड़क हादसे ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। दो बाइकों की आमने-सामने हुई तेज भिड़ंत में किशोरी वर्षा सहित बादल और विक्रम गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद जीवन ज्योति रक्षा समिति की टीम ने मौके पर पहुंचकर त्वरित राहत कार्य शुरू किए और घायलों को सूरजगढ़ के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रविवार देर शाम झाझड़ियों की ढाणी के निकट काकोड़ा मार्ग पर अचानक दो बाइकें तेज गति में आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों पर सवार किशोरी वर्षा पुत्री संजय, युवक बादल पुत्र संजय निवासी धोबली जोहड़ी–रघुनाथपुरा और विक्रम पुत्र जयकुमार निवासी कुलोठ खुर्द सड़क पर गिरकर घायल हो गए। तीनों लोग काकोड़ा सरपंच संदीप डैला के आवास पर आयोजित शादी समारोह से लौट रहे थे। हादसे के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
जीवन ज्योति रक्षा समिति के संचालक अशोक जांगिड़ ने बताया कि सूचना मिलते ही उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम के सदस्यों ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और एम्बुलेंस की सहायता से तीनों को सूरजगढ़ के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। देर रात तक अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में तीनों घायल उपचाराधीन रहे। स्थानीय लोगों ने हादसे वाले स्थान पर ट्रैफिक सुरक्षा उपायों की मांग भी उठाई।





