सूरजगढ़: थाना क्षेत्र के स्वामी सेही गांव में स्थित एक सरकारी शराब ठेके पर लूट और मारपीट की गंभीर वारदात सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों जयप्रकाश उर्फ जेपी, राकेश कुमार, अनुज और रोहित उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से बिना नंबर की तीन बुलेरो कैम्पर गाड़ियां भी जब्त की गई हैं, जो वारदात में प्रयुक्त हुई थीं।
23 अप्रैल 2025 को धोड कलां, थाना दुजाना (हरियाणा) निवासी हरेंद्र ने सूरजगढ़ थाने में रिपोर्ट दी थी कि वह गांव स्वामी सेही के सरकारी शराब ठेके पर सैल्समैन के तौर पर कार्यरत है। हरेंद्र के अनुसार, 21 अप्रैल की रात करीब 11:10 बजे जब वह ठेके के ऊपर बने मकान में सो रहा था, तब नीचे चार बुलेरो कैम्पर और एक पिकअप गाड़ी आकर रुकीं। उसने बाहर झांककर देखा तो वाहनों में जयप्रकाश उर्फ जेपी, प्रीतम, मोनू, राकेश, हरिश, सुरेंद्र झाझड़िया, पवन, अनुज और अन्य 5–6 व्यक्ति सवार थे।
सभी युवक हाथों में लकड़ी के डंडे लिए हुए थे। जयप्रकाश ने ठेके का शटर तोड़ने का आदेश दिया, जिस पर समूह ने मिलकर लाठियों से शटर पर हमला किया और पत्थर भी फेंके। ऊपर खड़े हरेंद्र को धमकाते हुए जयप्रकाश ने कहा कि यदि ठेका दोबारा खोला तो जान से मार देंगे। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इन लोगों ने पूर्व में भी हरेंद्र के साथ मारपीट की थी, जिसमें उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया था और दुकान से नगदी भी छीनी गई थी।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत के निर्देश, वृत्ताधिकारी विकास धींधवाल की निगरानी और सूरजगढ़ थाना प्रभारी हेमराज के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दस्तयाब कर पूछताछ की, जिसमें अपराध की पुष्टि होने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वारदात में प्रयुक्त तीन बुलेरो कैम्पर गाड़ियों को भी जब्त कर लिया गया है।
पुलिस जांच में यह सामने आया कि आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
पुलिस प्रशासन ने इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की भी पहचान कर ली है और उनकी तलाश जारी है। झुंझुनूं पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।