सूरजगढ़, 26 नवम्बर 2024: सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के परसा का बास तन भुडनुपरा में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। मंगलवार को ग्रामीणों ने सूरजगढ़ थाने के सामने धरना प्रदर्शन किया।
24 नवंबर की रात को पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिसकर्मी नशे में थे और उन्होंने ग्रामीणों के साथ मारपीट की। पुलिस का कहना है कि वे शराब का अवैध कारोबार करने वाले को पकड़ने गए थे और ग्रामीणों ने उन पर हमला किया।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने निर्दोष 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने मांग की कि इन लोगों को रिहा किया जाए और महिलाओं के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
धरना-प्रदर्शन में बहुजन समाज पार्टी चूरू के जिला अध्यक्ष देईराम मेघवाल, कैलाश दास महाराज सारी, सोहन चौहान, बजरंग चौहान, राजू चौहान, दलीप चौहान, रोहताश रांगेरा, चुनी लाल चौहान, मोहर सिंह चौहान, कृष्ण चौहान, सिंगराम चौहान, ममता, विनोद, मनीषा, राजबाला, संतरा, पिंकी, चंद्रकला, सुमित्रा, पूजा, माया, मंजू आदि शामिल थे।
ग्रामीणों ने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे। उन्होंने बुधवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ ज्ञापन देने की बात कही है।