Sunday, July 27, 2025
Homeसूरजगढ़सूरजगढ़ ब्लॉक के स्वामी सेही में पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाए पौधे,...

सूरजगढ़ ब्लॉक के स्वामी सेही में पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाए पौधे, ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान बना प्रेरणा का स्रोत

सूरजगढ़ (झुंझुनूं): पर्यावरण संरक्षण को जनआंदोलन बनाने की दिशा में सूरजगढ़ ब्लॉक के ग्राम स्वामी सेही में रविवार को एक प्रेरणादायक पहल देखने को मिली। यहां स्थित महात्मा गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में “वन एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान”, “हरियालो राजस्थान”, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से चल रहे “एक पेड़ मां के नाम” और “मन की बात” कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस आयोजन की अगुवाई भाजपा ओबीसी मोर्चा झुंझुनूं के जिला महामंत्री किशोरी लाल और मंडल संयोजक चरण सिंह पूनिया ने की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, स्कूल शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया और सभी ने पौधों की देखरेख कर उन्हें सुरक्षित रखने का संकल्प भी लिया।

कार्यक्रम में शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता जैसे दिल्लू हिरनवाल, कृष्ण पूनिया, हैप्पी मेघवाल, अभिषेक भरवाड़, मोहनलाल, पंकज शेखावत, विकास कुमार शेखावत, राकेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, प्यारेलाल श्योराण, रमेश कुमार, जितेश खन्ना, अनिल कुमार और प्रवीण कुमार ने भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया।

वक्ताओं ने कहा कि यह प्रयास केवल पौधे लगाने तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि इसे निरंतर चलने वाली एक जीवनशैली का हिस्सा बनाना होगा। ‘एक पेड़ मां के नाम’ जैसी भावनात्मक पहल ने कार्यक्रम में विशेष ऊर्जा का संचार किया और सभी प्रतिभागियों को भावनात्मक रूप से जोड़ दिया।

सभी ने यह भी संकल्प लिया कि वे इस मुहिम को हर गांव, हर परिवार तक पहुंचाएंगे और आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ व हरित वातावरण देने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करेंगे। कार्यक्रम के अंत में यह अपील की गई कि पर्यावरण संरक्षण को केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में अपनाया जाए।

यह आयोजन प्रधानमंत्री द्वारा बार-बार व्यक्त किए गए संदेश का मूर्त रूप था, जिसमें जन भागीदारी से पर्यावरण संरक्षण को सतत आंदोलन बनाने की बात कही गई है।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!