सूरजगढ़: कस्बे में राजकीय महाविद्यालय के सामने स्थित एक पुरानी और खस्ताहाल हवेली अब स्थानीय लोगों और विद्यार्थियों के लिए खतरे का कारण बन चुकी है। हवेली की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि किसी भी वक्त इसके गिरने की आशंका बनी हुई है। विशेषकर बरसात के दौरान यह खतरा और अधिक बढ़ जाता है।
इस स्थिति को लेकर छात्रों में गहरी चिंता व्याप्त है। छात्र प्रतिनिधि रोहित चांवरिया के नेतृत्व में एक समूह ने उपखंड अधिकारी दीपक चंदन और नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता शुभम सैनी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि यह जर्जर भवन कॉलेज के पास होने के कारण विद्यार्थियों, राहगीरों और आमजन की जान को गंभीर खतरा पहुंचा सकता है। छात्रों का कहना है कि यदि प्रशासन समय रहते इस ओर गंभीरता नहीं दिखाता, तो यह किसी बड़ी दुर्घटना में तब्दील हो सकता है।
विद्यार्थियों ने प्रशासन से मांग की है कि या तो इस भवन को तुरंत गिराया जाए या इसकी उचित रूप से सुरक्षा की व्यवस्था की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की संभावित जनहानि को रोका जा सके। छात्र प्रतिनिधि रोहित चांवरिया ने बताया कि वे इस मुद्दे पर केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि वास्तविक कार्रवाई चाहते हैं। साथ ही उन्होंने प्रशासन को चेताया कि यदि शीघ्र कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो छात्र समुदाय आंदोलन की राह भी अपना सकता है।

इस ज्ञापन के दौरान छात्र मोनू, नितेश, राहुल राजपूत, रौनक, तौफीक, रोहित, पायल, मुस्कान, आशा, रितिका, ज्योति, सिमरन, कोमल, खुशी, दीपिका सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।