सूरजगढ़: झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के स्वामी सेही गांव में मंगलवार सुबह एक जंगली बीजू (सिवेट कैट) के देखे जाने से ग्रामीणों में हड़कंप और उत्सुकता फैल गई। अचानक ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और गांव में वन्यजीव देखने की होड़ मच गई। सूचना मिलते ही चिड़ावा वन विभाग की रेंजर सुमन टीम के साथ मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से बीजू को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया।
खुले कुंड में घुसा बीजू, ग्रामीणों में मचा कौतूहल
स्वामी सेही गांव में स्थित अंबेडकर भवन के सामने एक खाली और सूखा पड़ा कुंड अचानक चर्चा का केंद्र बन गया जब ग्रामीणों ने उसमें बीजू जानवर को फंसा हुआ देखा। सुबह-सुबह यह नज़ारा देखकर ग्रामीणों में कौतूहल और उत्साह फैल गया। लक्ष्मी नारायण जिलोवा, जो पूर्व बैंक मैनेजर और सामाजिक कार्यकर्ता हैं, उन्होंने तत्काल इस घटना की सूचना वन विभाग रेंजर सुमन को दी।
वन विभाग की टीम ने की कड़ी मशक्कत से किया रेस्क्यू
सूचना पर रेंजर सुमन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। टीम में कल्पना नूनिया और मुकेश नूनिया भी मौजूद रहे। कुंड में काफी कूड़ा-कर्कट और सूखी मिट्टी होने के कारण बीजू को पकड़ने में थोड़ी मुश्किल आई, लेकिन ग्रामीणों की सक्रिय मदद से टीम ने जाल बिछाकर बीजू को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।
ग्रामीणों ने दिखाई जिम्मेदारी, सुबह से रखी निगरानी
टीम के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने कुंड के पास ठहर कर बीजू पर नज़र बनाए रखी। गांव के सैकड़ों पुरुष, महिलाएं और बच्चे सुबह से ही मौके पर डटे रहे। पूरे गांव में बीजू को देखने की उत्सुकता थी। जब वन विभाग ने जानवर को सुरक्षित पकड़ लिया तो ग्रामीणों में राहत और संतोष का माहौल देखने को मिला।
बीजू को जंगल में छोड़ा जाएगा, वन विभाग ने दी जानकारी
वन विभाग अधिकारियों ने बताया कि बीजू पूरी तरह सुरक्षित है और उसे जंगल में छोड़ा जाएगा। रेंजर सुमन ने ग्रामीणों से अपील की कि ऐसे मामलों में वन्यजीवों से दूरी बनाए रखें और तुरंत विभाग को सूचना दें।





