सूरजगढ़: सूरजगढ़ से काजड़ा, डुलानिया से लीखवा- छापड़ा तथा बेरी तक बन रही एमडीआर सड़क का निर्माण कार्य एक व्यक्ति के अतिक्रमण के कारण रुक गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि काजड़ा में नंदकिशोर सैनी का अतिक्रमण हटाने में प्रशासन की आना-कानी के कारण सड़क निर्माण कार्य बाधित हो रहा है।
सूरजगढ़ प्रशासन ने सड़क निर्माण क्षेत्र से अधिकांश अतिक्रमण हटा दिया है, लेकिन नंदकिशोर सैनी के घर के आगे बना चबूतरा हटाने में प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सरपंच सहित ग्रामवासियों ने कई बार प्रशासन से शिकायत की है, लेकिन सूरजगढ़ उपखंड अधिकारी सहित पूरा प्रशासन अतिक्रमण करने वाले के पक्ष में खड़ा नजर आ रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि अतिक्रमण कर्ता का परिवार तहसील में कार्यरत एक महिला कर्मचारी से जुड़ा हुआ है, जिसकी वजह से प्रशासन अतिक्रमण हटाने में आना-कानी कर रहा है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से भी शिकायत की है, लेकिन सूरजगढ़ तहसीलदार और उपखंड अधिकारी जिला कलेक्टर को भी गुमराह कर रहे हैं।
अतिक्रमण के कारण सड़क निर्माण कार्य रुकने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। सामाजिक कार्यकर्ता मनजीत सिंह तंवर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो बड़ा आंदोलन होगा।
सड़क निर्माण कार्य रुकने से सूरजगढ़ से डुलानिया और अन्य गांवों में आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की चेतावनी दी है। अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण मुख्यमंत्री से भी शिकायत करेंगे।