सूरजगढ़, 20 जुलाई। सूरजगढ़ थाना क्षेत्र में काकोड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच और उसके साथी पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पहले से गिरफ्तार दो आरोपियों के बाद अब पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में कार्रवाई को गति दी है। घटना में पीड़ितों पर लाठियों, सरियों और डंडों से हमला कर वाहन को क्षतिग्रस्त किया गया था। मामला न्यायालय में चल रहे प्रकरण में राजीनामा का दबाव बनाने की मंशा से जुड़ा बताया जा रहा है।
यह घटना 15 जुलाई 2025 की दोपहर करीब 2:30 बजे की है, जब कुलोठ खुर्द निवासी 45 वर्षीय देवीसिंह अपने परिचित काकोड़ा सरपंच संदीप कुमार के साथ ब्रेजा कार (RJ 18CC 9732) में सूरजगढ़ मंडी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सूरजगढ़ की बजाज एजेंसी के सामने बिना नंबर की पिकअप, दो केम्पर और एक बुलेरो में सवार 12 से अधिक लोगों ने उनकी गाड़ी को बार-बार टक्कर मारते हुए रुकवाया और लाठी-सरिए से हमला कर दिया। हमला इतना घातक था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों को गंभीर चोटें आईं।
इस मामले की रिपोर्ट सूरजगढ़ थाने में दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी धर्मेंद्र मीणा के नेतृत्व में अलग-अलग थानों से संयुक्त टीमें गठित की गईं। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें शामिल हैं — राठियों की ढाणी निवासी 38 वर्षीय शेरसिंह उर्फ भुणिया, बेरला निवासी 40 वर्षीय सुरेन्द्र सिंह, लोटिया निवासी 33 वर्षीय विजय कुमार और गोपालवास (चरखी दादरी) निवासी 19 वर्षीय राहुल उर्फ बाबा उर्फ धोलिया। इन चारों को दस्तयाब कर अपराध प्रमाणित पाए जाने पर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें पीसी रिमांड पर भेजा गया है।
इससे पूर्व भी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि पूर्व में देवीसिंह का आरोपियों के खिलाफ सूरजगढ़ स्थित एक हवेली को लेकर मामला न्यायालय में विचाराधीन है और आरोपियों द्वारा उस मामले में राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा था। इसी रंजिश के चलते हमला किया गया।
पुलिस ने करवाई शिनाख्त परेड़
सूरजगढ़ में आज इन आरोपियों की शिनाख्त परेड करवाई गई। परेड चिड़ावा रोड़ स्थित बजाज एजेंसी से शुरू होकर मंडी मोड़ होते हुए सब्जी मंडी में समाप्त हुई। इस दौरान कस्बे के सैंकड़ों लोग जमा हो गए। लोगों ने पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगाए। परेड के दौरान आरोपी लंगड़ाते व सहारा लेकर चलते नजर आए।
जांच और गिरफ्तारी में जुटी टीमें
गिरफ्तारी अभियान में सूरजगढ़, चिड़ावा, मण्ड्रेला, पिलानी, बगड़, सुल्ताना थानों के अलावा AGTF चिड़ावा की टीमें भी शामिल रहीं। कार्रवाई में पुलिस के दर्जनों जवानों और अधिकारियों ने योगदान दिया, जिनमें प्रवीण कुमार, ललित, मनीराम, रघुवीर सिंह, ताराचंद, अशोक कुमार, धर्मवीर, राजकुमार, महिपाल, महेश, राजेश, त्रिवेन्द्र, मयंक, राकेश, मदनलाल और महेन्द्र शामिल हैं। वहीं चिड़ावा से ओमप्रकाश, सत्यवीर, बलबीर, महेन्द्र, सुरेन्द्र, सुनील सहित अन्य कर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर आमजन में भरोसा बढ़ा है। फिलहाल पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।