सुल्ताना, 01 अगस्त: सुल्ताना कस्बे में रहने वाले कन्हैया लाल सोनी ने शराब के नशे में अपनी पत्नी से हुए झगड़े के बाद ब्लेड से अपना गला काटकर आत्महत्या की कोशिश की है। गंभीर हालत में उसे झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या हुआ था?
पुलिस के अनुसार, कन्हैया लाल सोनी और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। आज भी दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद कन्हैया लाल ने गुस्से में आकर ब्लेड से अपना गला काट लिया। घटना के समय उसकी मां घर पर मौजूद थी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले गई। प्राथमिक उपचार के बाद कन्हैया लाल को चिड़ावा और फिर झुंझुनूं रेफर किया गया। पुलिस ने बताया कि कन्हैया लाल ने स्वीकार किया है कि उसने यह काम जानबूझकर किया है और किसी और को दोषी नहीं ठहराया है।
बेटे को लेकर हुआ था झगडा
कन्हैया लाल की शादी 2016 में हुई थी और उनका एक 5 साल का बेटा है। दोनों के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों पर झगड़े हो जाते थे। आज का झगड़ा भी उसकी पत्नी से बेटे को लेकर हुआ था।
पुलिस जांच जारी
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, कन्हैया लाल के बयान के आधार पर यह मामला आत्महत्या का प्रयास लग रहा है।