पिलानी स्थित सीएसआईआर-सीरी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। केन्द्रीय सतर्कता आयोग और सीएसआईआर के दिशा निर्देशों की पालना में आयोजित कार्यक्रम के समापन समारोह की अध्यक्षता मुख्य वैज्ञानिक डॉ. अभिजीत कर्माकर ने की।
डॉ. कर्माकर ने अपने संबोधन में भ्रष्टाचार के कारणों एवं निवारण के उपायों पर प्रकाश डाला। देश में भ्रष्टाचार पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि देश ने विकास एवं प्रगति की दौड़ में यदि बहुत कुछ प्राप्त किया है तो नैतिक मूल्यों के रूप में बहुत कुछ खोया भी है। उन्होंने युवा पीढ़ी और विशेष रूप से छात्र-समुदाय से आह्वान किया कि वे भष्टाचार को समूल नष्ट करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
इससे पूर्व आयोजन समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश इंदौरा, (वित्त एवं लेखा नियंत्रक) ने स्वागत भाषण के दौरान कहा कि देश के सभी नागरिक सतर्क एवं जागरूक रह कर अपने कर्तव्यों का समुचित पालन करें तो देश को पुन: विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता।
समापन पर संस्थान में आयोजित भाषण प्रतियोगिता तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नूहन्द (चूरू) में आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को आज पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सीरी विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं द्वारा भ्रष्टाचार निवारण पर केंद्रित ‘नुक्कड़ नाटिका’ का मंचन भी किया गया। उपस्थित दर्शकों ने कलाकारों के अभिनय की तालियां बजा कर सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्थान के मीडिया एवं जन संपर्क यूनिट के प्रमुख रमेश बौरा (वरिष्ठ हिंदी अधिकारी) ने सप्ताहपर्यंत आयोजित गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि देशभर में सतर्कता सप्ताह का आयोजन देश की एकता व अखण्डता के सूत्रधार सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्मृति में किया जाता है।