चिड़ावा: लंबे समय से चली आ रही मांग आखिरकार पूरी हो गई। सांसद बिजेंद्र ओला ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुतुबपुरा के खेल मैदान के लिए 6 लाख रुपये की राशि सांसद कोटे से स्वीकृत की। इस राशि से खेल मैदान की चारदीवारी का निर्माण होगा, जिससे छात्रों को सुरक्षित और व्यवस्थित खेल का वातावरण मिलेगा। इस निर्णय के बाद छात्रों, शिक्षकों और ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।
खेल मैदान को मिलेगा सुरक्षित रूप
विद्यालय के खेल मैदान की चारदीवारी लंबे समय से नहीं थी, जिसके चलते छात्र-छात्राओं को खेल गतिविधियों में परेशानी होती थी। अब सांसद कोटे से मिली इस राशि से चारदीवारी बनाकर मैदान को सुरक्षित किया जाएगा।
ग्रामीणों और छात्रों ने जताया आभार
पूर्व सरपंच शीशराम धतरवाल और ग्रामीणों के लगातार प्रयासों के बाद सांसद बिजेंद्र ओला ने यह राशि स्वीकृत की। इस मौके पर धर्मपाल जांगिड़, गोविंद सिंह, रतन सिंह, संपत सिंह, भोपाल सिंह और उप सरपंच भगवती सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे। सभी ने सांसद ओला और शीशराम धतरवाल के इस प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया।
शिक्षा और खेल में आएगा सुधार
स्थानीय लोगों का मानना है कि इस चारदीवारी के निर्माण से खेल सुविधाओं में बड़ा बदलाव आएगा और छात्रों को बेहतर वातावरण मिलेगा। इससे विद्यालय का शिक्षा और खेल स्तर दोनों मजबूत होंगे।