श्री गुरु कृपा श्याम मंदिर में 7-8 अप्रैल को भव्य वार्षिकोत्सव, कल्याण राय प्रभु और पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा को मिला श्याम महोत्सव का निमंत्रण

श्री गुरु कृपा श्याम मंदिर में 7-8 अप्रैल को भव्य वार्षिकोत्सव, कल्याण राय प्रभु और पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा को मिला श्याम महोत्सव का निमंत्रण

श्याम महोत्सव को लेकर मंदिरों में दिया गया निमंत्रण

चिड़ावा, 4 अप्रैल 2025: श्री गुरु कृपा श्याम मंदिर में चैत्र शुक्ल एकादशी के पावन अवसर पर आयोजित होने वाले वार्षिक श्याम महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। यह भव्य आयोजन 7 और 8 अप्रैल 2025 को श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया जाएगा। आयोजन समिति द्वारा शहर के प्रमुख मंदिरों में जाकर विधिवत निमंत्रण दिया गया।

मंगलवार को समिति के सदस्य सबसे पहले कल्याण राय मंदिर पहुंचे, जहां नगर देव कल्याण प्रभु को विधिवत निमंत्रण अर्पित किया गया। इसके बाद समिति के सदस्य नगर के आराध्य संत परमहंस पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा की साधना स्थली चौरासिया मंदिर पहुंचे और बाबा को आमंत्रण दिया। इस दौरान सभी ने भगवान से इस उत्सव के सफल आयोजन की प्रार्थना की।

Advertisement's
Advertisement’s

उत्सव में आकर्षक धार्मिक कार्यक्रम होंगे आयोजित

आयोजन समिति के प्रवक्ता ने बताया कि 7 अप्रैल की सुबह 8:15 बजे भव्य निशान शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा पुराना डिप्टी ऑफिस के पीछे से प्रारंभ होकर श्री गुरु कृपा श्याम मंदिर तक पहुंचेगी। इसी दिन शाम 8:15 बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें देशभर के ख्याति प्राप्त कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे।

भजन संध्या में प्रसिद्ध कलाकार देंगे प्रस्तुतियां

श्याम महोत्सव में प्रसिद्ध भजन गायक निर्मल शर्मा, दिव्या सरगम (बरेली), गणेश शर्मा, राजकुमार रीना एंड पार्टी (दिल्ली) अपनी सुमधुर प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा रोहित म्यूजिकल ग्रुप और दिनेश साउंड (पिलानी) भी भक्तिमय संध्या को रंगीन बनाएंगे।

8 अप्रैल को होगा भव्य प्रसाद भंडारा

8 अप्रैल को सुबह 11:15 बजे से शाम 5:15 बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु महाप्रसाद ग्रहण करेंगे। मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटिंग डेकोरेशन, गुब्बारों और फूलों से विशेष रूप से सजाया जाएगा। साथ ही, श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र होगा।

Advertisement's
Advertisement’s

भक्तों से अधिकाधिक संख्या में पहुंचने की अपील

आयोजन समिति ने भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में इस धार्मिक उत्सव में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है। यह आयोजन श्री गुरु कृपा श्याम मंदिर समिति द्वारा किया जा रहा है। मंदिर पटवार घर के पीछे, वार्ड नंबर 25, में स्थित है।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें

भक्त अधिक जानकारी के लिए सांवरमल सैनी (9983567721) या 9509566439 पर संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here