जयपुर: राजस्थान में जारी भीषण गर्मी के दौर में इस बार श्रीगंगानगर देश का सबसे गर्म शहर रहा। यहां तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचते हुए 49.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो बीते 35 वर्षों में सबसे अधिक है। इससे पहले 1 जून 2018 को यहां 49.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था।
गर्मी की इस लहर से प्रदेश के कई जिले झुलसते नजर आए। चूरू में अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री, बीकानेर में 46.4 डिग्री, जैसलमेर में 46.9 डिग्री, बाड़मेर में 46.2 डिग्री, जोधपुर में 46.3 डिग्री और राजधानी जयपुर में 44.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में लगातार बढ़ते तापमान का कारण स्थानीय हवाओं के साथ-साथ मैदानों में बन रहा दबाव तंत्र है। विशेषज्ञों ने आगामी कुछ दिनों तक गर्मी के तीखे तेवर बने रहने की संभावना जताई है।
इस भीषण तापमान से जनजीवन पर खासा प्रभाव देखने को मिल रहा है। दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा छा रहा है, लोग घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं और अस्पतालों में लू व डिहाइड्रेशन के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है।
प्रशासन की ओर से भी लोगों को दोपहर 12 से 4 बजे के बीच घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है। पानी की अधिक मात्रा ग्रहण करने, सिर ढककर निकलने और आवश्यक होने पर ही यात्रा करने के सुझाव जारी किए गए हैं।
राजस्थान की गर्मी जहां हर साल चुनौती बनकर सामने आती है, वहीं इस बार का तापमान पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ चुका है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यदि ऐसे ही हालात बने रहे तो आगामी दिनों में लू की स्थिति और गंभीर हो सकती है।