चिड़ावा, 7 मार्च 2025: बाबा श्याम के फाल्गुनी लख्खी मेले के शुरू होने के बाद से भक्त अलग-अलग तरीकों से अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं। हजारों की संख्या में श्रद्धालु पैदल यात्रा करते हुए खाटू श्याम धाम की ओर बढ़ रहे हैं। इन यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों पर सेवा शिविर स्थापित किए गए हैं, जहां भोजन, चिकित्सा और ठहरने की व्यवस्था की जा रही है।
इसी क्रम में जैतपुर में श्याम नवयुवक मंडल, डालमिया की ढाणी, चिड़ावा द्वारा 6 से 8 मार्च तक पदयात्रियों के लिए सेवा शिविर लगाया गया है। इस शिविर में श्रद्धालुओं के लिए भोजन, पानी और विश्राम की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

इसके साथ ही भारत लैब एंड डायग्नोस्टिक सेंटर, चिड़ावा की ओर से यात्रियों को चिकित्सा सहायता भी दी जा रही है। तीन दिनों तक चलने वाले इस सेवा शिविर में आने वाले पदयात्रियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, ताकि उनकी यात्रा सुगम और सुरक्षित हो सके।
इस सेवा कार्य में कई श्रद्धालु और समाजसेवी योगदान दे रहे हैं। शिविर के आयोजन में श्याम लाल सैनी, प्रदीप सैनी (पंचायत समिति सदस्य), राकेश सैनी, अरविंद सैनी, टिंकू सैनी, जगदीश सैनी, देवेंद्र सैनी, नरेश सैनी, दिनेश सैनी, चिरंजीवी सैनी, अनिल सैनी और ईश्वर (लक्ष्मी टेंट) विशेष रूप से सक्रिय हैं।
इसके अलावा, संग्राम डीजे के ऑनर राजवीर गोदारा, दिनेश चौधरी और रोहिताश भी इस सेवा अभियान का हिस्सा बने हुए हैं।
पदयात्रियों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करवाने के लिए मेडिकल टीम का भी गठन किया गया है, जिसमें पूजन कुमार, सुरेंद्र डाबला (बिट्टू), हितेश सैनी, अभिषेक शेखावत, नीरज सैनी, विशाल, मनीष, विनीत और आभिषेक शामिल हैं। ये सभी पूरी निष्ठा के साथ यात्रियों की सेवा कर रहे हैं।

श्याम नवयुवक मित्र मंडल, डालमिया की ढाणी और भारत लैब एंड डायग्नोस्टिक सेंटर के कार्यकर्ताओं ने यह सेवा शिविर आयोजित कर बाबा श्याम के भक्तों के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की है।
बाबा श्याम के प्रति आस्था रखने वाले श्रद्धालु न सिर्फ पदयात्रा कर रहे हैं, बल्कि अपने सेवा कार्यों के माध्यम से भी इस धार्मिक यात्रा को सफल बना रहे हैं। यह शिविर यात्रियों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है, जिससे वे बिना किसी कठिनाई के अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।