सीकर, 14 दिसंबर 2024: विप्र इंडिया वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा 22 दिसंबर को जयपुर के स्टारडम रिजॉर्ट में आयोजित होने वाले शेखावाटी रत्न सम्मान समारोह का पोस्टर विमोचन किया गया। पोस्टर विमोचन समारोह में शिक्षाविद व भाजपा नेता श्रवण चौधरी, सीएलसी निदेशक और भाजपा प्रदेश महामंत्री वासुदेव चावला ने विशेष रूप से भाग लिया।
फाउंडेशन ने शिक्षाविद श्रवण चौधरी को दिया विशिष्ट अतिथि का आमंत्रण
फाउंडेशन के संस्थापक अनिल शर्मा, कार्यक्रम संयोजक महेश बसावतिया, जगजीवन कश्यप और हिमांशु शर्मा ने शिक्षाविद श्रवण चौधरी को कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण दिया। उन्होंने इस कार्यक्रम के उद्देश्यों और समाज के प्रति इसके महत्व पर चर्चा की।
समारोह का उद्देश्य और मुख्य आकर्षण
विप्र इंडिया वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह सम्मान समारोह शेखावाटी अंचल के उन प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। कार्यक्रम में संत-महात्माओं, धर्मगुरुओं और प्रमुख मंदिरों के महंतों को भी आमंत्रित किया गया है, जो समाज में शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के महत्व पर विचार व्यक्त करेंगे।
अन्नदान योजना और राम रसोई का विस्तार
फाउंडेशन के संस्थापक अनिल शर्मा ने बताया कि जल्द ही अन्नदान योजना के तहत विभिन्न शहरों में राम रसोई की शुरुआत की जाएगी। इन रसोइयों में समाज के हर वर्ग के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था की जाएगी।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले गणमान्य अतिथि
इस विशेष आयोजन में कई प्रमुख संत, महंत और समाजसेवी शिरकत करेंगे। इस दौरान समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने और महिला उत्थान को बढ़ावा देने पर चर्चा की जाएगी।
विमोचन समारोह में उपस्थित प्रमुख लोग
पोस्टर विमोचन के अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री वासुदेव चावला, महेश बसावतिया, हिमांशु शर्मा और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।