चिड़ावा, 25 जुलाई 2024: शहीद सितेंद्र सिंह सांखला की तिरंगा यात्रा के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। पहले यह यात्रा लाखू आईटीआई से अडूका, चिड़ावा होते हुए डांगर तक जाने की योजना थी, लेकिन अब इसे बदलकर लोहारू और सूरजगढ़ के रास्ते से चिड़ावा लाया जाएगा।
शहीद का पार्थिव शरीर सेना के वाहन में लोहारू से सूरजगढ़ होते हुए करीब 1 बजे चिड़ावा में सूरजगढ़ रोड बाईपास तीराहा पहुंचेगा। इसके बाद तिरंगा यात्रा पिलानी रोड से मंड्रेला मोड़, कबूतर खाना, नया बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से होते हुए डांगर जाएगी। इस यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, और बड़ी संख्या में लोग अपने वीर शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए उपस्थित होंगे।
शहीद के सम्मान में जनमानस की सहभागिता
शहीद सितेंद्र सिंह सांखला को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो रहे हैं। शहीद के परिवार, दोस्तों और स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ नेता और अधिकारी भी इस यात्रा में शामिल होने की संभावना है। स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान अनुशासन बनाए रखें और शांति बनाए रखें