जयपुर, 5 अगस्त 2024: विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को शेष कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया है। भाकर पर सदन में हंगामे के दौरान स्पीकर वासुदेव देवनानी की ओर गलत इशारे करने का आरोप है।
निलंबन के बाद धक्का-मुक्की और हाथापाई
मुकेश भाकर को सदन से बाहर निकालने के लिए जब मार्शल बुलाए गए, तो कांग्रेस विधायकों ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान मार्शलों और कांग्रेस विधायकों के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई हो गई। सदन की कार्यवाही को मंगलवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया, लेकिन विपक्षी विधायक अभी भी सदन में मौजूद हैं।
हरिमोहन शर्मा जमीन पर गिरे, अनिता जाटव की चूड़ियां टूटी
इस धक्का-मुक्की में वरिष्ठ विधायक हरिमोहन शर्मा जमीन पर गिर गए और महिला विधायक अनिता जाटव की चूड़ियां टूट गईं। कांग्रेस विधायक सदन में धरने पर बैठ गए हैं।
मुख्य सचेतक का प्रस्ताव और निलंबन
सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने मुकेश भाकर के निलंबन का प्रस्ताव पेश किया, जिसे पारित कर दिया गया। स्पीकर ने मार्शलों को भाकर को सदन से निकालने का आदेश दिया।
वीडियो देखें…
घटना पर गहलोत की प्रतिक्रिया
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि यह राज्य की भाजपा सरकार की तानाशाही सोच का नतीजा है, जिसके कारण चुने हुए जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया।
रात भर धरने की घोषणा
मार्शलों के साथ हुई धक्का-मुक्की के बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी धरने पर बैठने की घोषणा की है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि वे रात भर धरना देंगे।