विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर पिलानी में सम्पन्न हुआ। शहर की दोनों नगरपालिकाओं में हितग्राहियों को सरकार की 16 फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ दिया गया। भाजपा नेता राजेश दहिया ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के कार्ड सौंपे।
शहर के वार्ड नं 15 स्थित रामलीला मैदान में विकसित भारत संकल्प योजना के तहत पिलानी नगर पालिका व विद्या विहार नगरपालिका के लिए यह शिविर आयोजित किया गया था। शिविर में योजनाओं से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
दोनों जगह आयोजित शिविर में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना सहित केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के हितग्राही व लाभार्थी भी उपस्थित रहे। शिविर में प्रमुख योजनाओं को प्रदर्शित करने वाले और ऑन-स्पॉट सेवाएं प्रदान करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा कई स्टॉल भी लगाए गए थे। अधिकारियों द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए और रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए शिविर में शामिल हुए लोगों को प्रेरित किया गया।
शिविर में ये रहे मौजूद
शिविर में पिलानी पालिकाध्यक्ष हीरालाल नायक, नायब तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार, प्रख्यात मूर्तिकार मातुराम वर्मा, पार्षद राजकुमार नायक, विशाल नायक, पुनीत रूथला, मनीष चोटिया, मुरली मनोहर शर्मा, सरोज श्योराण, हर्षवर्द्धन सिंह शेखावत, मंजू सैनी, डॉ, रुचिका झाझड़ीया, डॉ. अजय पंवार सहित दोनों नगर पालिकाओं के पार्षद व अन्य जनप्रतिनिधि, सभी योजनाओं से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, बैंकों के प्रतिनिधि तथा योजनाओं के हितग्राही व लाभार्थी मौजूद रहे।
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे:–