चिड़ावा: चिड़ावा सीआई आशाराम गुर्जर पर शराब ठेकेदारों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए शराब ठेकेदार यूनियन चिड़ावा के सदस्यों ने उपखंड अधिकारी डॉ नरेश सोनी तथा एक्साइज इंस्पेक्टर वृत चिड़ावा डॉ गिरधारी सिंह कुलहरी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में सीआई आशाराम गुर्जर पर रात 8 बजे से पहले ही ग्राहकों व शराब ठेके के सेल्समैन को नाजायज परेशान करने का आरोप लगाया गया है। ताज़ा मामला बुधवार रात का है जब सीआई आशाराम गुर्जर मय जाब्ता पिलानी रोड़, एक्सिस बैंक के पास स्थित शराब ठेके पर पहुंचते हैं और ठेके के सेल्समैन को अपने साथ थाने ले आते हैं। सेल्समैन पर 151 का मामला दर्ज किया गया है।
शराब ठेकेदारों का कहना है कि राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 के अन्तर्गत मदिरा लाईसेंसधारी के निरीक्षण के लिये पुलिस अधिकारी अधिकृत नही है। अन्य किसी प्रकरण में जाँच के लिये आवश्यक हो तो पुलिस उपाधीक्षक स्तर का अधिकारी, आबकारी निरीक्षक की मौजूदगी में जाँच कर सकता है।
शराब ठेकेदारों की यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वे कार्य बहिष्कार करेंगे व शराब दुकानों को बंद कर देंगे जिससे राजस्व की हानी होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी।
ज्ञापन देने वालों में शराब कांट्रेक्टर यूनियन चिड़ावा अध्यक्ष राहुल चाहर, रोहिताश्व डैला, सोनू महला, अजीत नेहरा, राजेश गजराज, सुनील, राहुल पूनिया, सुनील भूकर, विकास कटेवा, देवेन्द्र चौधरी, राजवीर, रवी महला, सीताराम मौजूद रहे।
वहीं इस मामले में सीआई आशाराम गुर्जर का कहना है कि शहर की शराब दुकानें नियमानुसार 8 बजे तक खुलीं रह सकती है। लेकिन शराब दुकानों के सेल्समैन रात 8 बजे बाद भी दुकान का सटर आधा खुला रखकर शराब की बिक्री करते हैं। इनकी शिकायतें रोज मिलती हैं। इस तरह कि हरकत से शहर का माहौल बिगडने की आशंका बनी रहती है। गुर्जर ने बताया कि बुधवार रात को भी पिलानी रोड़ स्थित उक्त शराब दुकान से 8 बजे के बाद भी शराब बेची जा रही थी। जिसके साक्ष्य मौजूद हैं।
इस पूरे मामले में एसडीएम डॉ नरेश सोनी ने जांच वृताधिकारी को सौंपने की बात कही वहीं एक्साइज इंस्पेक्टर गिरधारी सिंह सैनी ने बताया कि ज्ञापन उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया गया है आदेशानुसार कार्रवाई की जाएगी।




