पिलानी, 25 अगस्त: राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के आह्वान पर पिलानी तहसील कार्यालय पर राजस्व सेवा के अधिकारियों व कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना व प्रदर्शन जारी है। लालसोट में अधिवक्ताओं के उग्र समूह द्वारा किए गए अभद्र बर्ताव के विरोध स्वरूप यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
पिलानी में धरने का नेतृत्व करते हुए नायब तहसीलदार हरीश यादव ने बताया कि लालसोट में वकीलों द्वारा तहसील कार्यालय में घुसकर न्यायिक कार्य अवरुद्ध किया गया और वहां पदस्थ तहसीलदार के साथ मारपीट एवं बदसलूकी की गई। अधिवक्ताओं द्वारा किए गए कृत्य को लेकर संपूर्ण राजस्व सेवा परिषद एवं संपूर्ण राजस्व अधिकारी-कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। राजकार्य बाधित करने वाले दोषी वकीलों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने एव दोषियों की गिरफ्तारी कराने की मांग की जा रही है। दोषियों के खिलाफ जब तक सख्त कार्रवाई नहीं होती है, तब तक प्रदेशव्यापी आह्वान पर कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।
तहसील कार्यालय में आज तहसीलदार सोनू आर्य, नायब तहसीलदार हरीश यादव, ऑफिस कानूनगो राजेन्द्र कुमार, अतिरिक्त ऑफिस कानूनगो सुरेश स्वामी, गिरदावर राजेन्द्र गोस्वामी, विनोद मीणा, नंदलाल नेहरा, राजेश शर्मा, मंजू कुमारी, राजस्थान पतवार संघ के उपशाखा अध्यक्ष राजेश नेहरा, पटवारी अजय कुमार पूनिया, विनोद पंघाल, प्रमोद नेहरा, संदीप शर्मा, सिंहराम लाम्बा, नरेन्द्र कुमार आदि ने धरने पर उपस्थित रह कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।