गुढ़ा: कस्बे में राष्ट्रीय जाट महासंघ की बैठक में युवा नेतृत्व को नई दिशा मिली। कैप्टन सतबीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में नितेश महला को युवा तेजा सेना का ब्लॉक प्रभारी नियुक्त किया गया। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया की उपस्थिति में युवाओं में जोश और एकता का माहौल देखने को मिला।
गुढ़ा के ऊबली बालाजी बस स्टैंड के निकट राष्ट्रीय जाट महासंघ के गुढ़ा ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन सतबीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में युवा तेजा सेना का गठन किया गया। इस दौरान संगठन विस्तार और युवाओं को सामाजिक एकता से जोड़ने पर विशेष चर्चा हुई।
राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया ने युवा तेजा सेना के ब्लॉक प्रभारी के रूप में नितेश महला को नियुक्त किया। उनकी नियुक्ति ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण मूंड की अनुशंसा पर की गई।
बैठक में महेश महला को उपाध्यक्ष, आशीष चौधरी को ब्लॉक संगठन महासचिव, सुमित ओला को ब्लॉक महासचिव और राजकमल खेदड़ को ब्लॉक सचिव बनाया गया। साथ ही नविन खटकड़ को प्रवक्ता और अंकित मूंड व सुधांशु चौधरी को सलाहकार पद की जिम्मेदारी दी गई।
ब्लॉक संरक्षक के रूप में अंकित धींवा को मनोनीत किया गया, वहीं अमित चौधरी और योगेंद्र झाझडिया को उपाध्यक्ष बनाया गया। इसी क्रम में मोहित खेदड़ को ब्लॉक सचिव, राहुल फड़ोलिया को महासचिव, अमित खेदड़ को संयुक्त सचिव और लक्की खेदड़ को ब्लॉक सचिव का कार्यभार सौंपा गया।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय जाट महासंघ के वरिष्ठ सदस्यों कैप्टन ओमप्रकाश, छोटूराम, ब्रह्मनंद महला, सुमेर सिंह पायल और महेंद्र सिंह मूंड ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
बैठक में युवाओं को समाज में एकजुटता, शिक्षा और नेतृत्व की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया गया।





