Friday, November 22, 2024
Homeदेशराष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के जवाब के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी...

राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के जवाब के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 का एजेंडा तय करेंगे

लोकसभा में नरेंद्र मोदी का भाषण: संसद के निचले सदन लोकसभा में सोमवार (5 फरवरी, 2024) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पीच है. वह शाम करीब 5 बजे सदन में भाषण देंगे. पीएम इस दौरान एनडीए सरकार के 10 साल के काम-काज का ब्यौरा देश के सामने रखने के साथ साल 2024 में होने वाले इलेक्शन का चुनावी एजेंडा सेट कर सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी इसके अलावा जवाबी भाषण में विपक्षी दलों के आरोपों पर पलटवार करते नजर आएंगे. पीएम की इस स्पीच से पहले भाजपा ने तीन लाइन का व्हिप जारी कर सभी सांसदों को सोमवार को पूरे दिन सदन में रहने का निर्देश दिया था.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में 12 घंटे का समय चर्चा के लिए रखा गया था. शुक्रवार को भाजपा की महिला सांसद हिना गावित ने चर्चा की शुरुआत करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियों को सामने रखा था. दूसरे वक्ता के तौर पर लोकसभा में भाषण देते हुए केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के साथ विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. विपक्षी दलों की तरफ से बोलते हुए कांग्रेस के गौरव गोगोई, डीएमके के टीआर बालू और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी सहित कई अन्य विपक्षी सांसदों ने सरकार पर तीखा हमला बोला था.

लोकसभा का क्या रहेगा एजेंडा? 

संसद के निचले सदन लोकसभा के बाकी के एजेंडे की बात करें तो केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जम्मू कश्मीर का अंतरिम बजट सदन में पेश करेंगी। केंद्रीय वित्त मंत्री इसके साथ ही सदन में वर्ष 2023-24 के लिए जम्मू कश्मीर के सप्लीमेंट्री डिमांड्स फ़ॉर ग्रांट्स का स्टेटमेंट भी सदन में पेश करेंगी. आगे केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह सार्वजनिक परीक्षाओं में गड़बड़ी को रोकने से जुड़े अहम विधेयक- ‘द पब्लिक एग्जामिनेशंस ( प्रिवेंशन ऑफ अनफेयर मीन्स ) बिल, 2024 को सदन में पेश करेंगे और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट अलग-अलग महत्वपूर्ण मुद्दों पर बयान सदन में पेश करेंगे. (पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)

स्त्रोत – ABP Live न्यूज़

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!