राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 1 मार्च को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट के आरोपी की जानकारी के लिए 10 लाख इनाम का ऐलान किया है। इसके साथ ही NIA ने आरोपी के 2 वीडियो और फोटो भी जारी किए हैं।
एजेंसी ने बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि जो भी व्यक्ति ऐसी कोई जानकारी देगा जिसकी मदद से आरोपी गिरफ्तार हो सके, वह इनाम का हकदार होगा।
NIA ने यह भी कहा कि जानकारी देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। यह जानकारी info.blr.nia@gov.in ईमेल या 080-29510900 और 8904241100 फोन नंबर पर दी जा सकती है। एजेंसी ने सोशल मीडिया पोस्ट में आरोपी की तस्वीर भी जारी की। यह तस्वीर 1 मार्च को विस्फोट से पहले CCTV कैमरा में कैप्चर हुई थी। कैफे के सीसीटीवी फुटेज के अलावा आरोपी के बस में यात्रा करते और बस स्टैंड पर चहलकदमी करते हुए के वीडियो भी एनआईए द्वारा जारी किये गए हैं।
उधर ब्लास्ट के बाद बन्द कर दिये गए रामेश्वरम कैफे को हवन-पूजन के बाद शनिवार (9 मार्च) को फिर से लोगों के लिए खोल दिया गया है। कैफे के को-फाउंडर राघवेंद्र राव ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए हम सुरक्षा के सभी उपाय कर रहे हैं।