चिड़ावा, 28 सितंबर 2024: राजस्थान पीजी कॉलेज द्वारा संचालित राज विजन आईएएस/आरएएस फाउंडेशन क्लासेज में शनिवार को एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में सीबीईओ चिड़ावा से पदोन्नत होकर उप निदेशक बने कैलाश चंद्र अरड़ावतिया को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह में चार चांद लगाए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप निदेशक अरड़ावतिया ने कहा कि शिक्षा और समाज एक दूसरे के पूरक हैं और शिक्षा के माध्यम से ही समाज का विकास संभव है। उन्होंने कहा कि शिक्षित समाज ही राष्ट्र को नई दिशा प्रदान करता है।
संस्था निदेशक श्रीराम थालौर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों में पढ़ाई के प्रति उत्साह पैदा करते हैं। संस्था सचिव संजय थालौर ने बताया कि अरड़ावतिया ने चिड़ावा में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के रूप में लंबे समय तक अपनी सेवाएं दी हैं और शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान अनुकरणीय रहा है।
संस्था चेयरपर्सन नीतिका थालौर, पीजी कॉलेज एज्युकेशन डायरेक्टर डॉ. सुभाष बोला, संस्था एमडी गोपीचंद जांगिड़, प्रोफेसर अजीत महला, डॉ. अरविंद भालोठिया, डॉ. दिनेश गौतम, संगीता शर्मा, राज विजन के मनोज जागलान, अजय पाल सिंह, मुकेश शर्मा, बिंदिया शेखावत, राकेश नरूका, रामसिंह और रामचंद्र सैनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अरड़ावतिया को बधाई दी और शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने का आग्रह किया।