चिड़ावा, 10 दिसंबर 2024: चिड़ावा में ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन मंगलवार, 10 दिसंबर को सुबह 10 बजे किया जाएगा। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय चिड़ावा में आयोजित होने वाले ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव के आयोजन अध्यक्ष उपखंड अधिकारी चिड़ावा होंगे।
कार्यक्रम के आयोजन सचिव मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार दाधीच ने बताया कि इस इस ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव में चिड़ावा ब्लॉक के 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के पंजीकृत कलाकार भाग लेंगे।
भाजपा नेता राजेश दहिया होंगे मुख्य अतिथि
युवा महोत्सव आयोजन के शुभारम्भ के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री (झुंझुनू) राजेश दहिया होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिड़ावा पंचायत समिति प्रधान रोहिताश्व धांगड़ करेंगे। महोत्सव में विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक एवं कलात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।