राजस्थान मौसम अपडेट: राजस्थान में बहुत तेजी से मौसम बदल रहा है। कई हिस्सों में बूंदाबांदी हुई है। हालांकि बारिश के बाद भी पूरे राज्य में पारा नीचे नहीं लुढ़का जिससे लोगों को काफी राहत मिली है। राज्य में तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी गई। लेकिन अगले एक हफ्ते कंपकंपा देने वाली ठंड रह सकती है। मौसम विभाग (IMD) ने इसे लेकर अपडेट जारी किया है।
सोमवार से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में सोमवार से कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। दिसंबर के आखिरी हफ्ते या यूं कहें तो इस साल के आखिरी हफ्ते में राजस्थान में जबरदस्त शीतलहर भी देखने को मिलेगा। रविवार सुबह जयपुर समेत कई जिलों में भारी कोहरा छाया रहा। इस एक हफ्ते के दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में पारा लुढ़क कर तीन डिग्री सेल्सियस के नीचे तक जा सकता है। यानी 25 दिसंबर से राजस्थान के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री के नीचे दर्ज किया जा सकता है। इस दौरान राज्य में भीषण शीतलहर भी देखने को मिल सकता है।
फतेहपुर में सबसे कम तापमान
IMD के मुताबिक, सोमवार से जयपुर का तापमान तेजी से नीचे गिरेगा। राजधानी में पारा करीब 6 डिग्री नीचे तक लुढ़क सकता है। शनिवार को फतेहपुर में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। वहां कल 5.6 डिग्री पारा रहा। फतेहपुर के बाद संगरिया में 8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी की भी भविष्यवाणी की गई है। वहीं सोमवार से राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ने की बात कही गई है। अगले एक हफ्ते राज्य में भीषण शीतलहर भी देखने को मिलेगा। ऐसे में ठंड और शीतलहर के डबल अटैक के बाद राजस्थान के लोगों को 25 दिसंबर के बाद कंपकंपी का सामना करना पड़ेगा।