जयपुर/झुंझुनूं, 18 अगस्त 2025: राजस्थान में मंदिर पुजारियों की समस्याओं को लेकर पुजारी सेवक महासंघ लगातार एक मजबूत मंच बनकर उभर रहा है। शेखावाटी संभाग झुंझुनूं के संयोजक महेश बसावतिया ने जयपुर स्थित भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाकात कर पुजारियों की सुरक्षा, मानदेय और मालिकाना हक जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
पुजारियों की समस्याओं को लेकर गंभीर पहल
महेश बसावतिया ने मुलाकात के दौरान बताया कि कई मंदिरों की भूमि दबंगों के कब्जे में है, जिसे मुक्त कराना आवश्यक है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष से पुजारियों को मालिकाना हक दिलाने और उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए नियमित मासिक मानदेय देने की मांग की।
पुजारी प्रोटेक्शन बिल की उठाई मांग
पुजारियों की सुरक्षा को लेकर बसावतिया ने प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से पुजारी प्रोटेक्शन बिल लाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि लगातार घटनाओं के चलते पुजारियों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए।
विप्र कल्याण बोर्ड की देरी पर जताई नाराज़गी
महेश बसावतिया ने विप्र कल्याण बोर्ड के पुनर्गठन में हो रही देरी पर भी चिंता जताई और बताया कि विप्र समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उन्होंने यह भी मांग रखी कि इस बोर्ड की जिम्मेदारी ऐसे व्यक्ति को सौंपी जाए, जो समाजहित को सर्वोपरि रखे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का किया सम्मान
मुलाकात के दौरान महेश बसावतिया ने पुजारी सेवक महासंघ की ओर से प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को दुपट्टा और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ. हरिराम शास्त्री, धर्म रक्षा के राष्ट्रीय सदस्य रामाकांत और राजेंद्र प्रसाद भी मौजूद रहे।