Tuesday, August 5, 2025
Homeदेशराजनाथ सिंह ने दोबारा दी चेतावनी, बोले - पाकिस्तान से नहीं रुक...

राजनाथ सिंह ने दोबारा दी चेतावनी, बोले – पाकिस्तान से नहीं रुक रहा आतंकवाद तो भारत मदद करने के लिए तैयार

भारत ने पाकिस्तान से लगातार आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए नई मुहिम शुरू की है और अब इसे लेकर भारत ने मदद की पेशकश भी कर दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि अगर पाकिस्तान आतंकियों को रोकने में सक्षम नहीं है, तो भारत मदद के लिए तैयार है।

सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा, “अगर पाकिस्तान को लगता है कि वह आतंकवाद पर काबू पाने में असमर्थ है या नहीं कर सकते हैं, तो पड़ोसी देश भारत है उसका सहयोग प्राप्त करना चाहते हैं, तो उसका सहयोग प्राप्त करें। भारत सहयोग करने के लिए तैयार हैं।” उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की निडरता का भी जिक्र किया, कहते हुए कि “आतंकवाद का सहारा लेकर अगर वह भारत को अस्थिर करने की कोशिश करेगा, तो उसे इसका खामियाजा भुगतना होगा।”

इसके साथ ही, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनने के बाद भारत की वृद्धि हुई है। सहारनपुर में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनने के बाद पूरी दुनिया में भारत का कद बढ़ा है। पहले जब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत बोलता था तो उसकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाता था। लेकिन आज दुनिया कान खोल कर सुनती हैं कि आखिर भारत बोल क्या रहा है। इससे पता चलता हैं कि दुनिया भर में भारत की हैसियत बढ़ी हैं, दुनिया भर में भारत का कद ऊंचा हुआ है।”

उन्होंने आगे जाकर कहा, “देश का रक्षा मंत्री होने की हैसियत से मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हम भारत का मस्तक कभी झुकने नहीं देंगे। भारत अब कमजोर भारत नहीं रहा बल्कि ताकतवर बन गया है।” उन्होंने राजनीतिक दलों के झूठ बोलने की आम धारणा को भी चुनौती दी, कहते हुए कि “यह हमारा चरित्र है कि हम जो कहते हैं वह करते हैं।”

सिंह ने जनसभा में जनता को संबोधित करते हुए कहा, “हमने अनुच्छेद 370 हटाने का वादा किया था और सत्ता में आने के बाद हमने यह किया। हमने तीन तलाक खत्म करने का वादा किया था और संसद में बहुमत मिलने के बाद हमने इसे हटा दिया। हम जो कहते हैं, वह करते हैं।”

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!