चिड़ावा, 25 अप्रैल 2025: राजकीय उप-जिला अस्पताल चिड़ावा में अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत एक मॉक ड्रिल (आगजनी आपदा अभ्यास) का सफल आयोजन किया गया। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य अस्पताल स्टाफ को आग लगने जैसी आपात स्थिति में त्वरित, समन्वित और सुरक्षित प्रतिक्रिया देने के लिए प्रशिक्षित करना था।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रधान चिकित्सा अधिकारी सुमनलता कटेवा ने किया। उन्होंने अस्पताल के समस्त स्टाफ को अग्नि दुर्घटना की स्थिति में अपनाए जाने वाले प्राथमिक और अनिवार्य उपायों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग लगने की स्थिति में सबसे पहले विद्युत आपूर्ति बंद करना, मरीजों और उनके परिजनों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना, अन्य स्टाफ को सूचित करना, अलार्म बजाकर पूरे परिसर को सतर्क करना तथा तत्परता से अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग करना चाहिए।
प्रशिक्षण के दौरान विशेष निर्देश
कार्यक्रम में नर्सिंग अधिकारी संजय कुमार ने अग्निशमन यंत्रों की सही उपयोग प्रक्रिया, आग के विभिन्न प्रकार और उनसे बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान स्टाफ को यह भी समझाया कि वास्तविक आपात स्थितियों में त्वरित निर्णय लेना कितना आवश्यक है। साथ ही उन्होंने बताया कि धुआं फैलने पर झुककर चलना, आपात निकास मार्गों का प्रयोग और मरीजों की प्राथमिकता के अनुसार सुरक्षित निकासी जैसे कदम जीवन रक्षक सिद्ध हो सकते हैं।
विभागीय सहभागिता
इस मॉक ड्रिल में अस्पताल के विभिन्न विभागों के स्टाफ ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इनमें रीतू, पार्वती, सुमित्रा, राजेश, अमन, मनीष कुमार, मीरा, मंजूबाला और सरिता जैसे कर्मचारी शामिल रहे। सभी प्रतिभागियों ने अभ्यास को व्यवहारिक, शिक्षाप्रद और आपदा प्रबंधन की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी बताया।