चिड़ावा, शहर के श्री पीठ महालक्ष्मी धाम सनातन आश्रम पोद्दार पार्क में धन त्रयोदशी व दीपावली के पावन पर्व पर पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन का शुभारम्भ बुधवार को हवन से हुआ। महालक्ष्मी धाम के पीठाधीश पंडित प्रभुशरण तिवाड़ी के सानिध्य में आचार्य पं.सुनील शर्मा, पंडित रामस्वरूप भूतिया, पंडित मातादीन शर्मा ने यजमान मनोज फतेहपुरिया को वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य यज्ञ में आहुतियां दिलवाई वहीं पंडित पंडित प्रभुशरण तिवाड़ी ने विशेष श्री सूक्त पाठ से यज्ञ में आहुतियां दिलवाई। आयोजन के क्रम में10 नवम्बर तक श्री जी आद्य महालक्ष्मी अनुष्ठान का आयोजन होगा। 10 नवम्बर को अनुष्ठान के बाद दोपहर 3:15 बजे से अभिमंत्रित धन लक्ष्मी कुबेर कलश व श्री यंत्रो का वितरण किया जायेगा। 11 व 12 नवम्बर को सिद्धि विनायक शुभ -लाभ मंदिर व महालक्ष्मी मंदिर में विशेष आरती के साथ उत्सव मनाया जायेगा। इस दौरान गिरधर गोपाल महमिया, सत्यनारायण शर्मा, राजकुमार योगी सहित अन्य सहित अन्य मौजूद रहे
यज्ञ के साथ श्री पीठ महालक्ष्मी धाम में पांच दिवसीय धार्मिक आयोजनो का शुभारंभ
10 नवम्बर को होगा अभिमंत्रित धन लक्ष्मी कुबेर कलश व श्रीयंत्रो का वितरण