बाइक चोरी की बढ़ती वारदातों के बाद सक्रिय हुई चिड़ावा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 3 बाइक चोरों को गिरफ्तार कर अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है। चिड़ावा, सिंघाना, बुहाना, नीमराणा, अलवर और नारनौल से कई बाइक चोरी की हैं।
थानाधिकारी विनोद कुमार सामरिया ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदातों के बाद खुलासे के लिए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया था। टीम ने बाइक चोरी की जगहों के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।
3 जनवरी को गश्त के दौरान बाइक सवार 2 संदिग्ध युवकों को पुलिस ने रोका। पूछताछ में दोनों ने बाइक को चिड़ावा रेल्वे स्टेशन के बाहर से चोरी करना स्वीकार कर लिया। कोर्ट से मिले रिमांड के बाद की गई पूछताछ में बाइक चोरों ने चिड़ावा, सिंघाना, बुहाना, नीमराणा अलवर और नारनौल हरियाणा से बाइक चोरी की वारदातों को स्वीकार किया है।
शातिर हैं चोर, मोडिफाइड कर कबाड़ियों को बेच देते थे चोरी की बाइक से बना जुगाड़
चोरी की गई मोटर साइकिलों को खपाने का चोरों ने नया तरीका अपनाया था। वे अलग-अलग मोटरसाईकिल के पार्ट्स का 3 टायर वाला रेहड़ा बनाकर कचरा बीनने वाले व कबाड़ का धंधा करने वाले लोगों को बेचान कर देते थे। पुलिस ने बाइक चोरों से रेहड़ा खरीदने वाले एक कबाड़ी को भी गिरफ्तार किया है। बाइक चोरी की वारदातों का अनुसंधान एचसी बलबीर सिंह चावला द्वारा किया जा रहा है। पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के अमित भाटी और अरविंद सैनी को गिरफ्तार किया है साथ ही चोरी की बाइक से बने जुगाड़ को खरीदने वाले विनोद लुहार को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी अमित भाटी की निशादेही पर उसके कब्जे से चोरी की गई कुल 8 बिना नंबरी मोटर साइकिल जब्त की है।
ये रहे पुलिस टीम में शामिल
बाइक चोर गिरोह के खिलाफ कार्यवाही में चिड़ावा थानाधिकारी विनोद सामरिया, एएसआई रोहिताश्व, एचसी बलबीर सिंह चावला, दयाराम, शशीकांत, कांस्टेबल अमित सिहाग, संदीप गांधी, विकास डारा, महेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र, अमित, जोगेन्द्र कुमार, हरीश कुमार, सुरेश, संदीप आदि शामिल रहे।
गिरफतार आरोपी
- अरविंद सैनी पुत्र माडूराम जाति माली उम्र 23 साल, निवासी पुलिस थाना सिंघाना, झुन्झुनू
- अमित भाटी पुत्र विजेन्द्र भाटी, उम्र 24 साल, निवासी वार्ड न. 19, सिंघाना, झुन्झुनू
- विनोद लुहार पुत्र धाड़िया लुहार, उम्र 30 साल, निवासी गोठड़ा थाना खेतड़ी नगर, नीमकाथाना