जयपुर/झुंझुनूं: पुजारी सेवक महासंघ (रजि) का एक प्रतिनिधिमंडल संगठन के संयोजक महेश बसावतिया के नेतृत्व में मंगलवार को उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी से जयपुर स्थित उनके सरकारी आवास पर मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के पुजारियों से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा।
महासंघ की ओर से दिए गए ज्ञापन में प्रदेश में पुजारी कल्याण बोर्ड की स्थापना, मंदिर माफी की जमीनों को कब्जा करने वालों से मुक्त कराना, सभी मंदिर पुजारियों को मासिक मानदेय देना और जिन पुजारियों के पास वर्षों से सेवा में लगी जमीन है, उन्हें मालिकाना हक देना जैसी अहम मांगें रखी गईं।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि सरकार इन सभी मुद्दों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पुजारियों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को लेकर गंभीर है और पुरातन मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए कृत संकल्पित है।
इस अवसर पर महेश बसावतिया ने उप मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार जताया। प्रतिनिधिमंडल में महासंघ के जिलाध्यक्ष बालमुकुंद शर्मा, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा और उपाध्यक्ष विनोद पुजारी मौजूद रहे। सभी पदाधिकारियों ने राज्य सरकार से पुजारियों के हित में शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने की मांग की।
पुजारी सेवक महासंघ की इस पहल को पुजारियों के हक और सम्मान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल की इस मुलाकात को लेकर प्रदेश भर के पुजारी वर्ग में सकारात्मक उम्मीद जगी है।