मंड्रेला: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने शनिवार को मंड्रेला में करीब 1100 करोड़ रुपये की लागत वाली कुंभाराम लिफ्ट कैनाल परियोजना का शिलान्यास किया।
कार्यक्रम के दौरान कुछ ऐसे दृश्य भी सामने आए जिन्होंने सुर्खियां बटोरी व जन चर्चा का केंद्र भी बने।
ऐसा ही एक दृश्य उस वक्त देखने को मिला जब सत्तारुढ़ पार्टी के नवलगढ़ विधायक विक्रम जाखल कार्यक्रम में आमजन के लिए की गई बैठने की व्यवस्था में पीछे अपने समर्थकों के साथ बैठे नजर आए।
कार्यक्रम के दौरान 2 से 3 बार मंच से नवलगढ़ विधायक का नाम भी पुकारा गया, लेकिन जाखल पीछे ही बैठे रहे।
मंच पर झुंझुनूं जिले की लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों के वर्तमान व पूर्व विधायक मौजूद थे। ऐसे में विक्रम जाखल का मंच पर नहीं जाना जन चर्चा का केंद्र रहा।
“समाचार झुंझुनूं 24” ने जब विधायक से इस बारे में जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है इसलिए वे मंच पर नहीं गए।
विधायक साहब कुछ भी कहे, लेकिन इस घटना ने चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है कि स्थानीय बीजेपी संगठन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।





