सोशल मीडिया पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर हिसार के 2 मुस्लिम युवकों ने मण्ड्रेला से एक हिन्दू युवती का अपहरण करने और हिसार ले जा कर उसके साथ गैंगरेप करने के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला 27 मार्च को मण्ड्रेला थाना में पीड़िता द्वारा दर्ज करवाया गया था।
पीड़िता द्वारा पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार वह सोशल मीडिया पर ऑनलाइन प्रोडक्ट सेलिंग का काम करती है और इसी सिलसिले में इंस्टाग्राम पर उसे हिसार के एक युवक ने रिक्वेस्ट भेजी थी। रिक्वेस्ट भेजने वाले इमरान नामक उक्त युवक की इंस्टाग्राम आईडी हिन्दू नाम से थी। प्रोडक्ट्स के प्रमोशन और सेलिंग के दौरान उक्त युवक से युवती की बातचीत होने लगी। कुछ दिनों बाद हिसार का वह युवक मैसेज के माध्यम से युवती से अनुचित बातें मानने के लिए दबाव बनाने लगा और युवती द्वारा मना करने पर वह धमकियां देने लगा।
12 मार्च को मण्ड्रेला में बाईपास के नजदीक एक ई मित्र पर युवती अपना कोई फॉर्म भरवाने के लिए गई थी। वहीं पर इमरान उसका भाई अनवर और उनके साथ आए 1 मौलवी ने युवती को गन प्वाइंट पर गाड़ी में बिठा लिया ऑफ अपहरण कर जबरन हिसार ले गए। रास्ते में अपहर्ताओं ने युवती को कोई नशीली वस्तु सुंघा कर बेहोश कर दिया।
होश आने पर युवती ने खुद को हिसार में एक घर में बंधक पाया जहां इमरान, अनवर, मौलवी और उनके अन्य साथियों ने उसके साथ बार-बार बलात्कार किया। किसी तरह युवती 16 मार्च को अपहरण करने वाले युवकों के चंगुल से निकल भागी और अपने परिजनों को अपने साथ हुई घटना से अवगत करवाया।
मामले में 27 मार्च को मण्ड्रेला थाने में युवती ने अपने पिता के साथ उपस्थित होकर हिसार के दोनों युवकों, मौलवी और उनके अन्य साथियों के खिलाफ अपहरण कर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
मामले की जांच चिड़ावा सीओ विकास ढिंढवाल कर रहे थे। पुलिस ने मामले की गम्भीरता को समझते हुए केस पर तेजी से काम किया। मण्ड्रेला एसएचओ रविन्द्र सिंह द्वारा गुप्त सूचना तंत्र को सक्रिय करने के अलावा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए हिसार में लगातार छापेमारी की गई। पुलिस ने अपहरण और गैंग रेप के दोषी अभियुक्तों इमरान पुत्र हकीमुदिन जाति तेली मुसलमान उम्र 21 साल निवासी गोरछी पुलिस थाना बालसंमद जिला हिसार हरियाणा तथा अनवर पुत्र हनिफदिन जाति तेली मुसलमान निवासी पुलिस थाना बालसंमद जिला हिसार हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
गैंगरेप के इस मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम में मण्ड्रेला थानाधिकारी रविन्द्र सिंह,
कांस्टेबल प्रदीप, धमेन्द्र, मनोज कुमार और हरेन्द्र शामिल रहे।