पुलिस ने होली के दौरान उपद्रव करने वालों पर की कार्रवाई, विभिन्न इलाकों से दबोचा
मंडावा, 8 मार्च: होली पर्व के दौरान मंडावा पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर झगड़ा और उपद्रव करने के आरोप में 12 लोगों को शांतिभंग की धाराओं में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई ग्राम लूमास का बास, बहादुरवास, ढाका का बास और कस्बा मंडावा में अराजकता फैलाने वालों पर शिकंजा कसते हुए की।
पुलिस ने बताया कि होली के दौरान कुछ लोगों द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर विवाद किया गया, जिससे शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका थी। इस पर थानाधिकारी की अगुवाई में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया।
शांतिभंग में गिरफ्तार किए गए लोग
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में शामिल हैं:
- अनिल कुमार पुत्र प्रताप सिंह, उम्र 30 साल, निवासी गाडजी का बास, थाना मंडावा
- बेगराम पुत्र भागुराम, उम्र 37 साल, निवासी लूमास का बास, थाना मंडावा
- विधाधर पुत्र नानूराम, उम्र 63 साल, निवासी लूमास का बास, थाना मंडावा
- कपिल कुमार पुत्र गिरधारीलाल, उम्र 28 साल, निवासी लूमास का बास, थाना मंडावा
- रजनीकांत पुत्र हरिसिंह, उम्र 25 साल, निवासी श्योपुरा ढाका का बास, थाना मंडावा
- हर्षवर्दन पुत्र जयपाल सिंह, उम्र 23 साल, निवासी श्योपुरा ढाका का बास, थाना मंडावा
- अमित पुत्र उम्मेद सिंह, उम्र 27 साल, निवासी घरडाना खुर्द, थाना सिंघाना
- जयप्रकाश पुत्र बीरबल, उम्र 45 साल, निवासी बहादुरवास, थाना मंडावा
- सत्यवीर पुत्र बीरबल, उम्र 42 साल, निवासी बहादुरवास, थाना मंडावा
- अब्दुल वाहिद पुत्र शबीर, उम्र 22 साल, निवासी वार्ड नं. 14, कस्बा मंडावा
- सोहेल पुत्र महबूब, उम्र 24 साल, निवासी वार्ड नं. 12, कस्बा मंडावा
- प्रतिक चौधरी पुत्र रिसान सिंह, उम्र 36 साल, निवासी गोविंदपुरा, थाना मंडावा
शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
पुलिस ने सभी नागरिकों से शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। साथ ही, चेतावनी दी गई है कि सार्वजनिक स्थलों पर उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि शहर में किसी भी प्रकार की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी इसी तरह की सख्ती जारी रहेगी।