चिड़ावा, 29 अगस्त 2024: चिड़ावा की भूतनाथ सेवा समिति द्वारा 27 अगस्त की रात से लोहार्गल से मालकेत बाबा की 24 कोशीय परिक्रमा पथ पर कोट बांध में तीन दिवसीय सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का समापन 30 अगस्त की रात को होगा।
समिति के व्यवस्थापक सुंदर गोयल ने बताया कि इस शिविर में श्रद्धालुओं के लिए नाश्ता, भोजन, और जल की समुचित व्यवस्था की गई है। साथ ही, शिविर में चिकित्सा सहायता भी उपलब्ध कराई गई है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में तुरंत उपचार संभव हो सके।
शिविर के आयोजन में समिति के सदस्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। सेवा कार्यों में विशेष रूप से संदीप चोटिया, पवन शर्मा नवहाल, मनोज सैनी, सुनील चेजारा, उत्तम शर्मा, राकेश वेद, मोनू खंडेलिया, संजय केडिया, विजेंदर सैनी, जगवीर, ग्यारसी सैनी, गुगन, कृष्ण स्वामी, राकेश सैनी, प्रदीप सैनी, लाला बाछुका, अजय वर्मा, शेरा, रवि सैनी, लक्ष्मी कांत, लच्छू, महेश धन्ना, शशिकांत शर्मा, सूर्य प्रकाश, राकेश सैनी, राकेश शर्मा, कैलाश, अशोक सूरजगढ़िया, श्याम कंपाउंडर, और सुनील वर्मा सक्रिय योगदान दे रहे हैं।
शिविर के दौरान समिति के सदस्यों ने यह सुनिश्चित किया है कि हर श्रद्धालु को शिविर की सुविधाओं का लाभ मिल सके। व्यवस्थापक सुंदर गोयल ने शिविर की सफलता के लिए सभी सदस्यों की सराहना की और समाज के अन्य लोगों से भी आगे आकर ऐसे सेवा कार्यों में भाग लेने का आग्रह किया।