नई दिल्ली: गभाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह घने कोहरे के कारण दिल्ली-कानपुर हाईवे पर पैराई ओवरब्रिज पर बड़ा सड़क हादसा हुआ। कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम थी, जिसके चलते 15 से अधिक वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में कई लोग घायल हुए, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। राहत की बात यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
हादसे के चलते यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू किया। सभी प्रभावित वाहन दिल्ली से अलीगढ़ की ओर जा रहे थे।
मेरठ-करनाल हाईवे पर बोलेरो और भैंसा-बुग्गी की टक्कर
दूसरी घटना मेरठ के सरधना क्षेत्र के सरूरपुर थाना अंतर्गत मेरठ-करनाल हाईवे पर गोटका गांव के सामने हुई। अत्यधिक धुंध के चलते एक तेज रफ्तार बोलेरो ने भैंसा-बुग्गी में टक्कर मार दी। इस हादसे में भैंसा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किसान टक्कर के प्रभाव से कई फुट ऊपर हवा में उछल गया और जमीन पर गिरने से उसे गंभीर चोटें आईं।
चार ट्रकों की आपसी टक्कर और आरोपी बोलेरो चालक फरार
भैंसा-बुग्गी की टक्कर के बाद पीछे चल रहे चार ट्रक भी एक-दूसरे से टकरा गए। हादसे के कारण हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। शोर-शराबा सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे, लेकिन इससे पहले ही बोलेरो का चालक गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। बोलेरो के आगे के शीशे पर ‘पुलिस’ लिखा हुआ था, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि वाहन किसी पुलिसकर्मी का हो सकता है।