पिलानी, 14 अप्रैल 2025: भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर पिलानी के वार्ड नंबर 6 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र 5(1) में श्रद्धा और सम्मान के साथ विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों और कार्यकर्ताओं ने मिलकर बाबा साहब के योगदानों को याद करते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर की गई। इस अवसर पर पार्षद कल्पना नायक, अभिनव नायक, विशाल नायक, रोहित नायक, मधु सैनी, माया देवी, लक्ष्मी शर्मा, संतोष सैनी, पूजा मेघवाल, मंजू शर्मा, मनीषा नायक, चंदा देवी, संतोष नायक सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के सामाजिक न्याय, समानता, शिक्षा और संविधान निर्माण में दिए गए योगदानों पर प्रकाश डाला। उपस्थित जनों ने बताया कि अंबेडकर केवल दलित समाज के ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष के महान मार्गदर्शक रहे हैं, जिन्होंने समानता और अधिकारों की स्थापना के लिए संघर्ष किया।

Advertisement’s
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करना था, बल्कि उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाना भी था। अंत में उपस्थित लोगों ने उनके बताए मार्ग पर चलने और समाज में समानता, शिक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।