बख्तावरपुरा, 30 जुलाई 2024: बख्तावरपुरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में एक उत्सव का माहौल था। भामाशाह श्री शिशुपाल सिंह कटेवा और श्री धर्मपाल सिंह कटेवा ने विद्यालय को 21,000 रुपये की लागत का इन्वर्टर और बैटरी भेंट किया। इस दान से विद्यालय में अब बिजली की समस्या का समाधान हो जाएगा और छात्रों को बेहतर अध्ययन वातावरण मिलेगा।
कार्यक्रम में गणमान्य लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक डॉ. सुरेंद्र शर्मा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में नत्थूराम बाबा सेवा समिति के महंत रामदास महाराज और विशिष्ट अतिथि के रूप में कृष्ण चौमाल, कैप्टन देशराज, कैप्टन इंद्र सिंह कटेवा, पूर्व पंच कपिल कटेवा उपस्थित रहे। विजय सिंह शेखावत, आनंद शर्मा, श्रीमती सजना कटेवा, निर्मला, वंदना, पिंकी शर्मा, नाहर सिंह सहित विद्यालय स्टाफ और अभिभावक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
प्रधानाध्यापक ने जताया आभार
प्रधानाध्यापक डॉ. सुरेंद्र शर्मा ने भामाशाहों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस दान से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को बहुत लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के दान से शिक्षा का स्तर और ऊंचा उठेगा।
कार्यक्रम का संचालन
कार्यक्रम का संचालन श्री विजय सिंह शेखावत ने किया।